बैतूल। बहुजन समाज पार्टी की बैतूल इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार के आतिथ्य में व जिला अध्यक्ष जीआर पटेल की अध्यक्षता में कुन्बी समाज बैतूल में संपन्न हुआ। सम्मेलन में विधानसभावार, सेक्टरवार एवं बूथ वार समीक्षा की गई। इस मौके पर नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कार्यकर्ताओं को राजा की संज्ञा दी। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है वह चाहे जिसकी सरकार बनवा दे। श्री अहिरवार ने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए समय और आंदोलन के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन एचआर चंदेलकर ने व आभार इकबाल कुरैशी ने व्यक्त किया। सम्मेलन में जिले से सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।