बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल बैतूल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौंपने गए, परन्तु अधिकारियों की अनुपस्थिति में ज्ञापन दीवार पर ही चस्पा कर दिया और जिसके बाद बैतूल पुलिस अधीक्षक कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख है कि विगत दिनों मुलताई बजरंग दल के कार्यकर्ता पिंटू प्रजापति को एक पोस्ट फेस बुक पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आई, जिसे उन्होने शेयर कर दिया। जिस पर पिंटू प्रजापति को मन्नान चौहान जाति मुस्लमान द्वारा फोन कर गुढ बाजार मुलताई में यह कह कर बुलाया गया की आपकी गाड़ी किराए पर चाहिए है। इस पर श्री प्रजापति अपनी गाड़ी के साथ गुढ बाजार पहुंच गए जहां मन्नान के साथी अबरार, अब्दुल, जिशान, दानिश, फहजान अलताफ सहित 20-25 मुस्लिम युवाओं ने अवैध हथियार के साथ श्री प्रजापति के साथ मारपीट करते हुए सरे बाजार हिन्दू विरोधी नारे लगाते हुए थाने तक मारते हुए ले गए। जहां उक्त पोस्ट शेयर करने के लिए श्री प्रजापति के विरूद्ध धारा 295 लगाई गई।
श्री प्रजापति को गंभीर चोटें आने के पश्चात भी उन्हें थाने में ही रात भर रखा गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता भी इस घटना के बाद मुलताई थाने पहुंच गए जहां पुलिस द्वारा उनसे घर जाने की बात कही गई तो वे घर जा रहे थे तब रास्ते में उक्त आरोपियों ने पुन: हिन्दू विरोधी ताने मारने लगे जिस पर उनकी बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ झूमा-झटकी भी हुई। आरोपियों ने अपने समाज के लोगों की बसों के कांच फोड़कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर झूठा आरोप लगा दिया। उल्लेखनीय है की विगत दिनों आरोपी दानिश द्वारा हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट फेसबुक पर की थी। जिसके लिए उन पर प्रशासन द्वारा आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की थी। ज्ञापन में मांग की है कि पिंटू प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर से झूठे प्रकरण वापस लिया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन सौंपते समय प्रांत महाविद्यालय प्रमुख व विभाग संयोजक प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी, विभाग सहसंयोजक कृष्णकांत गावंडे, जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू, अर्जुन धाड़से, विशाल भौरासे सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।