पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ उपहार में बांटे पौधे
बैतूल। मां शारदा सहायता समिति व प्रस्फुटन समिति सिमोरी द्वारा आज अभिनय कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सिमोरी में विशेष अतिथि विकास खंड स्त्रोत समन्वयक दीपक महाले, मुख्य अतिथि एनवायके युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत, ग्राम सरपंच बसंती बाई परते, समाजसेवी राजेश मदान, दीप मालवीय, नीलिमा नंदनवार, शैलेन्द्र बिहारिया, ममता गोहर के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधे के सामने दीप प्र”ावलित कर पौधों का पूजन कर किया गया। जिसमें पूरे गांव की महिलाओं ने प्राणवायु देने वाले भैया नंबर वन को राखी बांधी एवं सभी अतिथियों को राखी बांध पौधों का उपहार दिया। साथ ही महिलाओं, ब”ाों व अतिथियों ने तिरंगे के सामने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
पेड़ों को राखी बांधने उमड़ी भीड
इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया द्वारा एक पेड बचाने 362 व शहीद अमृता देवी विश्रोई की एक पेड बचाने 362 लोगों के सिर कटवा लेने की घटना का वृतांत सुनाया। पौधों को रक्षा सूत्र बांधने में बड़ी संख्या में महिलाओं व ब”ाों की सहभागिता की। इस मौके पर शिवपाल सिंह राजपूत ने कहा कि आज जब पशु, पक्षी, नदी, वायु पेड़ लगाने का काम करते हैं तो मानव का कोई अधिकार नहीं उन्हें काटने का। उन्होने इस आयोजन को प्रदेश का अभिनव आयोजन बताया। दीपक महाले ने कहा कि पौधों-पेड़ों की धार्मिकता व भावनाओं से जोड़ कर पर्यावरण को बचाना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण जागरूकता तिरंगा रैली भी निकाली गई।