बैतूल। अटल मानव समस्या निवारण समिति (अटल सेना) के तत्वावधान में रविवार को राधाकृष्ण धर्मशाला में गंज बैतूल में रक्षा बंधन कार्यक्रम समाजसेवी धीरज हिराणी और मीरा एंथोनी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डू बाबा) को एक सैंकड़ा महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधा। जिसके उपहार स्वरूप श्री चौहान द्वारा सभी महिलाओं को हेलमेट और छाता दिए गए। श्री चौहान ने बताया कि हेलमेट देने के पीछे उद्देश्य है कि बहनों के सुहाग, भाइ और पुत्रों की रक्षा की जाए। श्री चौहान ने कहा हर वर्ष आयोजन के माध्यम से कुछ ना कुछ सामाजिक सरोकार का संदेश दिया जाता है, इस बार यातायात सुरक्षा की थीम पर आयोजन किया गया है। जिसमें यातायात से जुड़ी जानकारी भी दी गई।
संकल्प पत्र भरवाए गए
संगठन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि बहनों से यह संकल्प पत्र भरवाए गए की वो अपने सोहाग, पुत्र और भाई को बिना हेलमेट, लायसेंस, ट्रिपल सीट नहीं चलाने देने की समझाईश देंगी और यातायात के नियमों के पालन करवाने के लिए सभी को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम स्थल में दीवार पर यातायात सुरक्षा से जुड़े कार्टून, स्लोगन और नियम का उल्लेख था। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, तपन मालवीय, संदीप गुप्ता, प्रितेश मालवीय, अमित मंडल, श्रेयांश सिंह चौहान, अर्पित वराठे, अमित पंडागरे, अजय दुबे, देवीचरण मालवीय, बबलू मोरे, सारंग सिंह चौहान का सराहनीय योगदान रहा।