बैतूल दिनांक 8 फरवरी 2013
मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल द्वारा 9 फरवरी को प्रात: 11 बजे से जिला पंचायत में स्पेस बेस्ड इनफॉरमेशन सपोर्ट फॉर वाटरशेड डेव्हलपमेंट प्लानिंग अंडर आईडब्ल्यू एमपी यूजिंग एसआईएस – डीपी इनपुट्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर करेंगे।
समा. क्रमांक/33/132/02/2013