बैतूल दिनांक 8 फरवरी 2013
बैतूल नगर के मालवीय वार्ड गोण्डी मोहल्ला निवासी श्रीमती मुन्नी भलावी का नाम अब गरीबी की रेखा की सूची में शामिल हो गया है एवं उसे बीपीएल राशनकार्ड भी मिल गया है। मुन्नी को लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नी भलावी काफी दिन से बीपीएल राशनकार्ड बनवाना चाहती थी, जिसके लिये उसका नाम बीपीएल सूची में आना जरूरी था। उसने 12 अक्टूबर 2012 को लोक सेवा केन्द्र बैतूल में आवेदन दिया। आवेदन के निराकरण हेतु उसे निर्धारित दिनांक दी गई। निर्धारित दिनांक को मुन्नी बाई ने जब केन्द्र में पता किया तो उसे बताया गया कि उसका नाम परीक्षण उपरांत बीपीएल सूची में शामिल कर लिया गया है। अब मुन्नी को बीपीएल राशनकार्ड भी मिल गया है। मुन्नी भलावी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से समय पर हुए कार्य से खुश है।
समा. क्रमांक/30/129/02/2013