बैतूल दिनांक 8 फरवरी 2013
किसी गंभरता की स्थिति में मरीजों के परिजनों को अब रक्तदाता की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। जिला रेडक्रास समिति ने जिले के रक्तदाताओं, उनके ब्लडगु्रप एवं मोबाइल नंबर की सूची अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित की है। कोई भी व्यक्ति वेबसाइट 222.ड्ढद्गह्लह्वद्यड्ढद्यशशस्र.ष्शद्व पर यह जानकारी प्राप्त कर सकता है। रक्तदाताओं की सूची में रेयर ब्लड ग्रुप वाले रक्तदाताओं के नाम भी प्राथमिकता से शामिल किए गए हैं।
शुक्रवार को कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने इस वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा जन उपयोगी जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि रक्तदाताओं को इस बात की जानकारी दी जाए कि कोई अपरिचित भी यदि उनसे रक्त की अपेक्षा करता है तो उसकी मदद करें। रेडक्रास समिति के सचिव डॉ. अरुण जयसिंहपुरे ने बताया कि वेबसाइट पर ब्लड की उपलब्धता निकटतम ब्लड बैंक एवं रक्तदान संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। इसे समय-समय पर अद्यतन भी किया जाता रहेगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में रेडक्रास समिति के सदस्य डॉ. एचएल कसेरा, श्री इंदरचंद जैन, श्रीमती अलका भार्गव, श्री मनीष दीक्षित सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/32/131/02/2013