बैतूल। देश प्रेमी युवा समिति द्वारा आज मंगलवार को 15 अगस्त के अवसर पर भव्य तिरंगा रैली निकाली जाएगी। समिति के संगम सोनी और अंबरदीप बुनकर ने बताया कि रैली का प्रारंभ मुर्गी चौक खंजनपुर में ध्वजारोहण पश्चात किया जाएगा। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अम्बेडकर चौक कोठी बाजार में संपन्न होगी।
समिति पुनित साहू, शिवम सोनी, नंदु जौंजारे, रितिक सोनी, हर्षित सोनी एवं शोर्य यूथ क्लब के सदस्य यथार्थ गुगनानी, कुमार मनीष, शुभी पांडे, मेघा आवरे, अभिषेक राठौर, अर्पित वर्मा ने सभी से उपस्थित होने का अनुरोध किया है।