बैतूल। मप्र विद्युत मंडल कर्मचारी स्व सहायता सहाकारी साख समिति मर्यादित बैतूल के तत्वावधान में कल 20 अगस्त, रविवार को दोपहर 1 बजे कैंपिग हाऊस लिंक रोड टिकारी में वार्षिक आम सभा आयोजित की गई है। समिति अध्यक्ष चन्द्रभान पंडाग्रे ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व संचालकों से आमसभा में उपस्थित होने की अपील की है।