बैतूल। चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के रूप में गांधीजनों द्वारा देश भर में मनाया जा रहा है क्योंकि गांधी जी का ग्राम स्वरा’य एवं किसानों और गॉंवों की दषा सुधारने का स्वप्न अभी भी अधूरा है जिसे पूरा किया जाना देश के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर गांधी भवन भोपाल और गांधीवादी समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा 14 अगस्त 2017 भोपाल से यात्रा प्रारम्भ की गई। यह यात्रा 17 अगस्त को बैतूल पहुंचकर दोपहर बाद यात्रा सर्वोदयी स्व गंगाधर उमराव पाटणकर (बाबुजी) की कर्मस्थली करजगांव पहुँची। जहां पर संचालित घरौंदा केन्द्र के दिव्यांगजनों एवं ग्रामवासियों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। यात्रा में विशेष रूप से पधारे इनकम टैक्स म.प्र.-छ.ग. के डी.जी. राकेश पालीवाल तथा गांधी भवन भोपाल के सचिव दयाराम नामदेव ने गांधी, विनोबा और सर्वोदयी जयप्रकाश नारायण के विचारों को प्रकट किया तथा यात्रा की स्मृति में आम के पौधे का रोपण किया। यात्रा में सम्मिलित गांधीजनों में श्याम भाई बोहरे, किशोर भाई, शंकर भाई आदि के साथ जय नारायण सर्वोदय विद्यालय समिति के अध्यक्ष शंकर राव महाले तथा कार्यकर्ता अवनीश पाटणकर, प्रकाश देशमुख, रमेश कुमार, प्रवेश कावरे, हुकुम चन्द कालभोर, श्रीमती करूणा देशमुख सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थें।