नंदी की प्रतीक स्वरूप स्थापना, प्रदर्शनी भी लगेगी
बैतूल। सार्वजनिक पोला समिति बैतूल के तत्वावधान में 21 अगस्त, सोमवार को पोला उत्सव का यह 100वां वर्ष है। समिति के नरेश चन्द्र साहू ने बताया कि रतनलाल साहू (कोल्हे) की स्मृति में आयोजित होने वाले इस उत्सव में नंदीश्वर की प्रतीक स्वरूप स्थापना भी की जाएगी साथ ही विगत 100 वर्षो की उत्सव से जुड़ी यादों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
शाम 5 बजे
तंदुरूस्तत जोड़ी पर, अ’छी सजावट के लिए, 10 सांत्वना पुरस्कार
विशेष झांकी
समिति के चंदुमल थारवानी व ओमप्रकाश सलूजा ने बताया कि गंज प्रायमरी स्कूल के पास होने वाले इस उत्सव में गंज क्षेत्र के सभी व्यापारीगण सक्रियता के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। दीपक कपूर व कन्हैया लाल चौकीकर ने सभी से सपरिवार इस उत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।