सेना के जवान, गांव के बेटे की सेवानिवृती पर होगा भव्य आयोजन
बैतूल। ग्राम खड़ला में 24 एवं 25 अगस्त को ग्रामवासियों द्वारा अपने ग्राम के बेटे सेना में जवान रामेश्वर मन्नासे की सेवानिवृत्ती पर श्री गणेश प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, कलश यात्रा के साथ भजन कीर्तिन व भंडारे का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के रामा मन्नासे व फौजी केशो डढोरे ने बताया कि देश की सेवा करते हुए सफलतम अपनी जन्मस्थान के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।