बैतूल। पिछड़ा वर्ग समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 21 फरवरी दिन गुरूवार को बाबू चौक बैतूल गंज में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के नरेश फाटे ने बताया कि इस सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के सामाजिक उत्थान,शैक्षणिक उत्थान एवं राष्ट भक्ति पर चिंतन किया जाएगा। इस सम्मेलन में
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अजय विश्रोई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री महेन्द्र हार्डिया, सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन, विधायक अलकेश आर्य, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लता महस्की,समाजसेवी सीमा चौरिया अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
श्री फाटे ने बताया कि इस सम्मेलन में पिछडा वर्ग की समस्याओं को लेकर चिंतन किया जाएगा एवं पिछड़ा वर्ग समाजों के जिलाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का सम्मान किया जाएगा एवं पिछड़ा वर्ग आने वाली सभी जातियों की होनहार प्रतिभाओं का इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जिनके कक्षा 10वीं, 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर पर 85 प्रतिशत से अधिक अंक हैं वे अपनी अंकसूची की छायाप्रति प्रकोष्ठ के प्रमोद वर्मा के पास जमा कर सकते हैं। श्री फाटे ने पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों के प्रतिनिधियों से आने का आग्रह किया है।