बैतूल। आदिवासी मंगल भवन में रविवार को युवा आदिवासी विकास संगठन के सदस्यों की सामाजिक बैठक अंतुसिंह मर्सकोले की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें समाज से जुड़े सामाजिक मुद्दों जिसमे शिक्षा,रोजगार और व्यवसाय पर चर्चा की गई। इस मौके पर अंतुसिंह मर्सकोले ने कहा कि आदिवासी समाज में शिक्षा की अलख जगाने के लिए संगठन को एकजुट होकर कार्य करना होगा। क्योंकि शिक्षित समाज में ही विकास निहित है। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार पर विशेष बल दिया। राजा धुर्वे ने कहा युवाओ को शिक्षा के क्षेत्र में जूनून से पडऩे का आह्वान किया गया और युवाओं को बताया कि एमसीआई इंस्टीटूट मे सिविल सेवा हेतु नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है, साथ ही देश के विकास में युवाओ को आगे आने को कहा। मनीष कुमार धुर्वे ने युवाओ को शिक्षा के साथ कला संस्कृति के क्षेत्र में आगे आने को कहा। उन्होने कहा कि समाज की रक्षा और सुरक्षा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
राजेश कुमार धुर्वे ने ब्लॉक स्तर पर शिक्षा और रोजगार से जुड़े आयोजन करने की बात कही और आदिवासी भाईयों आपसी भाई-चारा बढ़ाने के लिए फोन और मोबाईल पर हैलो नहीं… जय आदिवासी बोलना श्रेयस्कर होगा। ज्ञान सिंह परते ने वरिष्ठ पदाधिकारिओ का सम्मान किया और युवाओ को शिक्षा,खेल- कूद और समाज की सेवा में आगे आने को कहा। इस मौके पर संगठन विस्तार करते हुऐ जितेंद्र सिंह इवने और संतोष धुर्वे को जिला संगठन महामंत्री बनाया गया है। इस दौरान समाज केे दिलीप धुर्वे, शंकर सिंह आहाके, सुनील सरियाम, दीपक वरकड़े, कल्लु सिंह कुमरे, कल्लु सिंह उइके, मनोज कुमरे, हेमंत सरियाम, डोमासिंग कुमरे, सुनील करोचे, वासुदेव उइके, बलदेव कुमरे सारणी , संतोष धुर्वे, राजू वडकड़े, सोमजी बारस्कर, राजकुमार काकोडिया, रितेश धुर्वे, श्रीकांत उइके आदि उपस्थित थे।