बालाजीपुरम में मना सामूहिक करवा चौथ
विद्धान पंडितों द्वारा विधी विधान से करवाया पूजा पाठ
बैतूल। अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ का त्यौहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर में भारत के पांचवे धाम बालाजीपुरम में करवा चौथ पूजन का सामूहिक रूप से किया गया। बालाजीपुरम में गुजरात और अहमदाबाद के विद्धान आचार्य पंडितों द्वारा पूर्ण विधिे विधान से करवा चौथ व्रत कथा का पूजन नि:शुल्क संपन्न कराया गया। शुक्रवार को शाम 6 बजे से भगवान बालाजी की संध्या आरती के बाद करवा चौथ का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर बालाजीपुरम में सैकड़ों जोड़ों ने मौजूद रहकर करवा चौथ मनाया, यहां शाम सात बजे विद्धान पंडितों द्वारा करवा देवी का पूजन और कथा पाठ किया गया, इसके बाद चांद का दीदार सभी महिलाओं ने एक साथ किया। इसके बाद पति को छलनी से निहारकर पूजन किया। करवा चौथ की रात चन्द्रमा को अध्र्य देने के पश्चात पति द्वारा अपनी पत्नियों को भोजन का पहला कौर खिलाकर उपवास तुड़वाया। बालाजीपुरम में देर रात तक करवा चौथ का कार्यक्रम चलता रहा। मंदिर समिति ने करवा चौथ में शामिल सभी जोड़ो का आभार जताया।