बैतूल। मांग मातंग समाज के लोक भूषण अण्णा भाऊ साठे जयंती चैक पोस्ट ससुंद्रा के समीप मनाई। आयोजक रंजनदेव लांगड़े व देवेन्द्र लांगड़े ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रख्यात लेखक खुश्याल खड़से, समाजसेवक अशोक भावे नागपुर, नत्थू अडागले, आनंदराव गोरले, मूलचंद नागले, महादेव लंागड़े उपस्थित रहे। प्रदेश संयोजक मांग मातंग समाज सतीश जौंधलेकर ने प्रतिवेदन का वाचन किया। देवेन्द्र लांगड़े ने बताया कि अतिथियों द्वारा अण्ण भाऊ साठे के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यो को विस्तार से बताया। मंच संचालन महादेव गायकवाड़ द्वारा व आभार दिनेश गोरले द्वारा व्यक्त किया गया।