बैतूल। मप्र युवा सेन समाज संगठन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास के नेतृत्व में महामहिम रा’यपाल के नाम से कलेक्टर बैतूल शशांक मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के जिला सदस्य भीम जयसिंगपुरे ने बताया कि 2007 को मप्र विधानसभा में पूर्ण बहुमत से अशासकीय संकल्प पारित हुआ था जिसमें सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की बात कही गई थी। इसके बाद 2013 में केश शिल्पी सम्मेलन एवं 2015 को सेन युवा कुंभ भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उक्त संकल्प को लागू करने की घोषणा की थी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ज्ञापन में सेन समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई है। इस मौके पर भगवान दास बोरकर, सदन कुरावले आदि उपस्थित थे।
