बैतूल। समाज सेवा में नामदेव डढोरे के कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता है, इन्होने गरीब समूदाय के हर व्यक्ति के दुख-सुख में शामिल होकर समाजसेवा में पूरी जिंदगी लगा दी। हर व्यक्ति को स्व. डढोरे से प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए, उनके सिद्धांतों पर चलकर गरीबों की सेवा करनी चाहिए। यह बात मंगलवार को आठनेर में वरिष्ठ भाजपा नेता व पत्रकार स्व. नामदेव डढोरे के श्रद्धांजली कार्यक्रम में कांग्रेस युवा नेता निलय डागा ने कही। कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में अनेक सामाजिक संगठन, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व पत्रकार शामिल हुए। इस अवसर पर अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय कल्याण महासभा द्वारा श्रद्धांजली में उपस्थित लोगों को उनकी स्मृति पौधे वितरित किए। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा किराड़ समाज के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने करते हुए कहा कि स्व. नामदेव डढोरे के समाजसेवा के लिए समर्पण के लिए भुलाया नहीं जा सकेगा। इस अवसर देवीराम राठौर, सुभाष जैसवाल, राजेन्द्र देशमुख, रामशंकर साबले, मगन पटेल झाड़े, दयाल पटेल हारोड़े, मदनलाल डढोरे, धनराज पटैय्या, मिश्रीलाल अमरूते, श्रीराम पटैय्या, सावन डढोरे, गोलू प्रसाद डढोरे, सेवाराम नरवरे, सूरज राठौर, रामदयाल जितपुरे, रामजी झोड़, गुलाबचंद मायवाड़, डॉ. जगन्नाथ डढोरे आदि उपस्थित थे।
पत्रकारिता में मिसाल कायम की
स्व. डढोरे ने एक छोटे से कस्बे से उठकर सरपंच पद से लेकर भाजपा मंडल आठनेर में अध्यक्ष से लेकर प्रदेश में अनेक राजनैतिक व सामाजिक पदों पर रहकर अपनी पत्रकारिता के माध्यम से गरीबो को न्याय दिलाया। संगठन के दयाल पटेल ने कहा कि इन्होने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करते हुए हमेशा लोगों को सहायता की।