एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। एनएसयूआई द्वारा पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीबार बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने बताया कि हमने मांग की है कि बैतूल शहर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करते हुए स्कूलों व कॉलेजों के आने-जाने के समय भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिससे की बैतूल शहर में दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित न हो। श्री खातरकर ने बताया कि बैतूल शहर में भारी वाहन बेरोकटोक चलाए जा रहें हैं। जिससे स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ कभी भी गंभीर दुर्घाटना हो सकती है। जिसको लेकर जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। एनएसयूआई के महासचिव ब्रजेश माली ने बताया कि बैतूल शहर में यातायात व्यवस्था का पालन एवं मापदंडों को नकारा जा रहा है। ऐसी स्थिति में बड़ी दुर्घाटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिला सदस्यता उप प्रभारी ललित धोटे ने बताया कि बैतूल शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के लिए समय निर्धारित किया गया है। जिसका जिला प्रशासन द्वारा पालन कराने में कोताही बरती जा रही है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। सदस्यता अभियान प्रभारी प्रिंस आर्य ने बताया जिला प्रशासन हमारी जनहित मांग को नजरअंदाज कर कार्यवाही नहीं करती है तो एक सप्ताह बाद एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक अध्यक्ष आकाश माली, ब्लाक उपाध्यक्ष अभिषेक पंवार, बैतूल नगर अध्यक्ष प्रतीक सोनी, बैतूल बाजार नगर अध्यक्ष प्रखर पंवार, जेएच कॉलेज प्रभारी रितिक कापसे, शिविम आर्य, जितेन्द्र सिंह इवने, आकाश गंगारे, दिलीप मायवाड़, वासु दुबे,अनिष शेषकर, अविनाश ठाकुर, शानू उबनारे, सचिन विश्वकर्मा, राहुल कास्दे, कृष्णा अम्बुकर, रवि सूर्यवंशी, हरकरण सिंह खनूजा, सागर पांसे, अशोक धुर्वे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।