बैतूल। साहू समाज जिला बैतूल के चुनाव विगत 15 वर्षो से नहीं हुये हैं। अब समाज के युवा समाज की नई जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए आगे आ रहें हैं। इसके लिए बैतूल जिले के 500 गांवों का लगातार दौरा किया जा रहा है, एवं पोस्टकार्ड के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है। साहू समाज के चुनावों को लेकर इस बैठक में लगभग 1000 लोग उपस्थित रहेंगे। गोपाल साहू ने बताया कि बैतूल जिले के साहू बाहुल्य प्रत्येक ग्रामों से पांच-पांच लोगों को आमंत्रित किया जाएगा।
इस बैठक में सभी प्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। यह बैठक बैतूल में 10 मार्च दिन रविवार को पंजाबी मंगल भवन बैतूल गंज में आयोजित की गई है। समाज के लोगों से सहभागिता का अनुरोध किया है। विदित है कि 25 दिसम्बर 2013 को साहू समाज का राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन नये जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में होगा।