बैतूल। कांग्रेस संगठन चुनाव को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बैतूल संगठन चुनाव के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी एवं दुर्ग विधानस ाा के पूर्व विधायक धनाराम जी साहू गुरूवार को बैतूल पहुंचे। सुबह 11 बजे श्री साहू ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राधाकृष्ण गर्ग से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की और संगठन चुनाव को लेकर चर्चा भी की। इस दौरान प्रशांत गर्ग एवं कांग्रेस के जिला महामंत्री रक्कू राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि संगठन चुनाव को लेकर बैतूल पहुंचे धनाराम जी साहू कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित वर्तमान कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।