बैतूल। अध्यक्ष मप्र रोजगार निर्माण बोर्ड हेमंत विजयराव देशमुख मॉरिशस के कृषि उद्योग एवं रोजगार तथा मॉरिशस सरकार के अधीनस्थ सांस्कृतिक संस्था के आमंत्रण पर 25 अगस्त को तीन दिवसीय यात्रा पर मॉरिशस रवाना हुए। अपनी मॉरिशस यात्रा के दौरान श्री देशमुख मॉरिशस के राष्ट्रीय पर्व गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द्र कुमार जुगनाथ के साथ सम्मिलित होंगे। साथ ही व्यापार, उद्यम तथा उभरते हुए रोजगार क्षेत्रों आदि में मप्र के लिए संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।
इस हेतु मॉरिशस के मंत्री व्यापार, उद्यम एवं सहकारी मंत्रालय के साथ मुलाकात एवं चर्चा होगी। इसी दौरान श्री देशमुख द्वारा मॉरिशस में श्रम, औद्योगिक संबंध, रोजगार और प्रशिक्षण मंत्रालय तथा स्वरोजगार आदि के कार्यो का तथा संबंधित संस्थाओं की गतिविधियों, योजनाओं आदि के अवलोकन के साथ-साथ विशेष रूप से एग्रीकल्चर बॉयोटक्नोलॉजी तथा कृषि से संबंधित सहयोगी संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा। उनके इस यात्रा के लिए रवि माकोड़े, चंदु धोटे, अजय पांसे, रमेश देशमुख, रूपेश करोले, अरूण अड़लक, रमेश अड़लक, राजेश बारस्कर, मनीष धोटे, गोलू चढ़ोकार, जगदीश दवंडे, पप्पू वागदे्र, गुड्डू कोसे, देवेन्द्र कुम्भारे, अजय माथनकर, प्रकाश धोटे, प्रवीण बारस्कर, पिंटू मानकर, प्रकाश बर्डे, नारायण मगरदे ने उन्हें मंगलकामनाओं के साथ विदा किया।