फौजी वापस जन्मभूमि को,गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा की
किराड़ समाज ने ताप्ती जल व पौधा भेंट किया
बैतूल। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर पूरी लगन व ज’बे के साथ अपनी सेवा पूरी कर जवान रामेश्वर मन्नासे आज गुरूवार को अपनी मातृ भूमि ग्राम खड़ला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कलश यात्रा निकालकर गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा भी गई। इस अवसर पर किराड़ कल्या महासभा बैतूल की कार्यकरिणी द्वारा फौजी श्री मन्नासे को ताप्ती जल व पौधे भेंट किए गए। जिस पर श्री मन्नासे ने कहा कि अभी तक मैने देश सेवा की अब मैं जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के लिए अंतिम सांस तक काम करते रहुंगा। जल की कमी न हो इसके लिए ग्रामीणों में जन-जाग्रति लाने का भी प्रयास करूंगा। कार्यक्रम का समापन भंडारा-प्रसादी के साथ हुआ। फौजी केशो डढोरे ने बताया कि हम सभी सेवा निवृत्त जवान जल संरक्षण के लिए पूरे जिले में जनजाग्रति के क्षेत्र में कार्य करते हुए इसे अभियान बनाएंगे। कार्यक्रम में रवि झाड़े, केसी लिल्लोरे, दयाल पटेल, मगन पटेल, प्रमोद लिल्लोरे, भरत सूर्यवंशी, मदनलाल डढोरे, रामा मन्नासे, सेवाराम हारोड़े सहित आदि का विशेष सहयोग रहा।