बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बैतूल की जिला बैठक कलार समाज के मंगल भवन टिकारी बैतूल विभाग संगठन मंत्री दयाल प्रजापति के आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए दयाल प्रजापति ने अक्टूबर माह में होने वाले सत्संग दर्शन सप्ताह के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि विहिप का आधार ही सत्संग है। हर समिति में सत्संग अनिवार्य रूप से होने चाहिए जिससे नवीन कार्यकर्ताओं का निर्माण हो सके। उन्होने कहा कि जिस प्रकार हनुमान जी ने भगवान श्रीराम के लिए कार्य किया उसी प्रकार बजरंग दल को भी विहिप मार्गदर्शन में कार्य करना चाहिए। जिला मंत्री महेन्द्र साहू द्वारा आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की साथ ही नगर संरक्षक अधिवक्ता आरके वर्मा, दीपक भुजाड़े नगर सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल बैतूल, आमला प्रखंड से प्रवीण ढोलेकर को प्रखंड मंत्री पद के लिए घोषणा की। अंत में आभार जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय ने व्यक्त किया। प्रांत सहधर्मप्रसार प्रमुख भूपेन्द्र पंवार, विभाग सहसंयोजक कृष्णकांत गावंडे, जिला सहसंयोजक दिलीप यादव, जिला सेवा प्रमुख राधेश्याम सोनी, जिला गौरक्षा प्रमुख रामकिशन टिकमे, मेघश्याम साहू, जिला धर्मप्रसार प्रमुख प्रयाग नावंगे, जिला संयोजक हिन्दू हेल्प लाईन संतोष गव्हाड़े, जिला धर्माचार्य प्रमुख यशवंत शुक्ला, जिला सुरक्षा प्रमुख सुनील भारद्वाज, नगर अध्यक्ष रूपेश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मदान, नगर मंत्री विशाल भौरासे, नगर उपाध्यक्ष गोकुलप्रसाद डिकारे,नगर संयोजिका दुर्गा वाहिनी शिवानी दुबे, पूजा साहू, नगर संयोजक तरूण साहू, राजू ठाकुर, नगर सहसंयोजिका मोना कुरवाड़े, सुरेश रावत, अर्जुन धाड़से, अनिल गुलबांके, रामप्रसाद पंवार, चंचल राजपूत, सुरेश रावत, केके श्रीवास्तव, हरिप्रसाद गोहे, नंदराम गोहे, आशीष बचले, नवीन उबनारे, चन्द्रकिशोर मालवीय, शैलेन्द्र सिंह, विनोद गिरी, गोल्डी भाटिया, श्रवण गंगारे, संतोष सोनी, मोनू यादव आदि उपस्थित थे।