बैतूल। मप्र शिक्षक संघ ने बीईओ आरजी गांजरे का आभार व्यक्त किया है। संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि शेष रहे शिक्षकों का छटवें वेतनमान की किश्तों का भुगतान करने पर संघ श्री गांजरे का आभार व्यक्त करता है। विदित हो की विगत दिवस संघ की ओर से छटवें वेतनमान के एरियर्स को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था।
श्री गांजरे द्वारा उक्त समस्याओं पर त्वरित निराकरण किये जाने पर जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े, सचिव एमएल बघेले, उपाध्यक्ष विजन कुमार चिंतापात्र, कोषाध्यक्ष विक्रांत गावंडे, ब्लाक प्रभारी गणेश धुर्वे, सहसचिव अतुल कुमार शुक्ला, मिडीया प्रभारी विनोदी लाल खवसे, भगवतराम तुमराम, रमेश मानकर, छतरसिंह इरपाचे, दिलीप पांसे, रामराव पवांर, राजेश सरनेकर, मुकेश सरेआम, रमेश चंद्र परिहार, नितेश राठौर, श्रीमति राजश्री मरकाम, श्रीमति मिठलो ठाकुर आदि ने आभार व्यक्त किया है।