क प्यूटर शिक्षा में पारंगत होने वाले वि*ार्थियों के लिए ३१अगस्त तक का ही मौका है जिसमें वे प्रवेश पा सकते हैं, अन्यथा उनका एक साल बर्बाद हो जाएगा। बरकतउल्लाह विश्ववि*ालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। यहां प्रवेश लेने से वंचित रह गए वि*ार्थियों के लिए अब केवल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्ववि*ालय में ही प्रवेश मिल सकता है। सृष्टि क प्यूटर संस्थान के संचालक जीतेन्द्र पेसवानी ने बताया कि इस बार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्ववि*ालय के समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि ३१ अगस्त तय की गई है। अब केवल एक दिन का ही समय शेष रह गया है जिसमें वि*ार्थी क प्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा निरंतर जारी रख सकते हैं। श्री पेसवानी ने बताया कि आज के दौर में क प्यूटर शिक्षा का महत्व रोजगार पाने में बेहद ब$ढ गया है। इसी वजह से अधिकांश वि*ार्थियों का रूझान भी क प्यूटर के पाठ्यक्रमों के लिए ब$ढ रहा है। श्री पेसवानी ने बताया कि सृष्टि क प्यूटर संस्थान में क प्यूटर शिक्षा के डीसीए, पीजीडीसीए, बीसीए, एमएससी और बीबीए पाठ्यक्रमों में सीमित सीट बाकी हैं। जिन भी वि*ार्थियों को प्रवेश लेना है वे ३१ अगस्त की शाम ५ बजे तक संपर्क करें अन्यथा उन्हें कहीं भी प्रवेश नहीं मिल सकेगा और वे अपनी प$ढाई निरंतर जारी नहीं रख पाएंगे।

Betulcity.com