बैतूल। जिले की प्राकृतिक एवं धार्मिक धरोहर गुफा मंदिर बडोरा के आस-पास के क्षेत्र के भूमि के कटाव को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बैतूल के सेवा विभाग द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए। यह पौधारोपण का प्रथम चरण था और द्वितीय चरण में 251 पौधों का रोपण परिवारों के द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक बैतूल का लक्ष्य है कि जिस प्रकार उन्होने पानी की टंकी के पास स्थित बंजर टेकड़ी हमलापुर को आज 525 पौधे लगाकर हराभरा कर दिया है ठीक उसी तरह इस प्राचीन गुफा मंदिर के आस-पास तेजी से हो रहे भूमि के कटाव को हरियाली के माध्यम से रोका जाए। उल्लेखनीय है कि यह गुफा मंदिर जिले में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है।