बैतूल। संविदा प्रेरक संघ बैतूल द्वारा कर्मचारी भवन बैतूल के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। धरने के तीसरे दिन संघ के जिलाध्यक्ष सेवकराम यादव ने बताया कि हमारी लंबित मांगों लोक शिक्षा केन्द्र को ग्राम पंचायत की विकासात्मक गतिविधि एवं केन्द्र / रा’य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का मुख्य केन्द्र बनाया जाए, मानदेय को वेतनमान में परिवर्तन किया जाए, स्थायीकरण किया जाए, आगामी साक्षरता कार्यक्रम में समस्त प्रेरकों की भूमिका शतप्रतिशत रखी जाए, प्राथमिक स्तर से लेकर हाईस्तर तक गैर शैक्षणिक कार्य प्रेरकों द्वारा कराए जाए एवं पारितोष भी दिया जाए, महापंचायत बुलाई जाए आदि मांगों के संबंध में शासन गंभीर नहीं दिख रहा है। इसको देखते हुए धरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। धरना स्थल पर मीडिया प्रभारी लवकेश मोरसे, सहसचिव रंजीत राठौर, अनिल पंवार, बैतूल ब्लाक अध्यक्ष धर्मदास यादव, घोड़ाडोंगरी ब्लाक अध्यक्ष अनिल चौहान, शाहपुर ब्लाक अध्यक्ष सरेश बामने, चिचोली ब्लाक अध्यक्ष कौशलचंद सिवनकर, बैतूल उपाध्यक्ष संजय वटी सहित बड़ी संख्या में प्रेरक उपस्थित थे।