बैतूल। मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शंकरसिंह चौहान ने बताया कि आज गुरूवार को समस्त कर्मचारियों द्वारा लिपिक वर्ग की वेतन विसंगतियों एवं अन्य मांगों को लेकर संघ द्वारा दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मनीष उदासी, अनिल सक्सेना, आरआर भारती,, रविकिरण तायवाड़े, जेके यदु, संजय मालवी, अशोक पटेल, युगलकिशोर डोंगरे, केएस चौहान, राजेश सातनकर, संदीप पाटिल, राजू सोनारे, एसएस मरावी, व्हीआर उपासे, आशीष महाजन, अखिलेश मालवी, जयराम धुर्वे, प्रदीप नायर, सुरेन्द्र इदनानी, शरद भलावी, राजू सोनी, अर्पण त्रिवेदी, एनडी दरवाई, केके बारंगे, एमडी हजारे ने जिले के समस्त पदाधिकारी व सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की है|