बैतूल। सांई नवरात्र गणेश उत्सव समिति गंज बैतूल के तत्वावधान में एक्सिस बैंक के पास गणेश वार्ड, गंज बैतूल में प्रतिवर्षानुसार इस बार भी गणेश जी मनमोहक एवं भव्य प्रतिमा स्थापित की है। जिसमें भगवान गणेश के वाहन दो मूषक उनके पहरेदार बने हुए हैं। समिति द्वारा प्रतिदिन फैंसी ड्रेस, गायन, नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस आर्कषक प्रतिमा को देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहें हैं।