बैतूल। मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शंकरसिंह चौहान ने बताया कि आज गुरूवार को समस्त कर्मचारियों द्वारा लिपिक वर्ग की वेतन विसंगतियों एवं अन्य मांगों को लेकर संघ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मप्र रा’य कर्मचारी कल्याण समिति की अध्यक्षता में लिपिकीय वेतनमान में विसंगतियों के निराकरण के लिए समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा शासन को अपना प्रतिवेदन 14 अगस्त 2017 को सौपें जाने के उपरांत भी अनुशंसा लागू न किए जाने से कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की। ज्ञापन सौंपते समय शिक्षा विभाग, कोषालय, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, आजाक, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, उद्योग विभाग, उप पंजीयक, सहकारी संस्था, लोनिवी विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्यानिकी, आयुष विभाग के दो सैंकड़ा से अधिक कर्मचारी उपस्थित थे।