बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद बजंरग दल ने लल्ली चौक बैतूल में चीनी वस्तुओं की होली जलाई। इस मौके पर जिला मंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि हाल ही में डोकलाम विवाद सुलझा है परन्तु चीन का विश्वास नहीं किया जा सकता है। चीन विस्तारवादी सोच के कारण भारत पर कभी भी हमला कर सकता है। भारतीयों को चाहिए की चीन के सामान का बहिष्कार करे जिससे चीन की आर्थिक रूप से कमजोर किया जा सके। श्री साहू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वाणि’य नियमों के चलते केन्द्र सरकार चीन के सामान पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है लेकिन भारतवासियों को नैतिक दायित्व व स्वयं प्रेरणा से राष्ट्र धर्म निभाते हुए चीन के सामान का बहिष्कार करना चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनमोहन मालवीय,जिला सहसंयोजक दिलीप यादव, जिला गौरक्षा प्रमुख मेघश्याम साहू, नगर अध्यक्ष रूपेश यादव, नगर मंत्री विशाल भौरासे, नगर उपाध्यक्ष गोकुल प्रसाद डिकारे, अखाड़ा प्रमुख विजय बिंझाड़े, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मदान, कृष्णा बारस्कर,सुरक्षा प्रमुख दीपक बुझाड़े, राहुल चौरे, अंकित बारस्कर, गणेश देशकर, राहुल धोटे, मुकेश मंडल, प्रकाश उइके, अर्जुन धाड़से, अनिल गायकवाड़, शुभम राठौर, देवेन्द्र चढ़ोकर, अजय देवकते, अमन पंवार आदि उपस्थित थे।