बैतूल। विदर्भ (नागपुर) में मप्र एमएसएमई की बैठक अध्यक्ष मप्र रोजगार बोर्ड हेमंत देशमुख, मंत्री मप्र शासन एमएसएमई, सचिव मप्र शासन एमएसएमई वीएल कांताराव, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, चेयनमेन सीआईआई नागपुर आशुतोष त्रिपाठी, एडिशनल डायरेक्टर श्रीकांत भनोट, विदर्भ इंड्रस्टिज एसोसिएशन अध्यक्ष अतुल पांडे, प्रबंध संचालक एकेविएल जबलपुर सीएस धुर्वे के आतिथ्य में संपन्न हुई। जिसमें मध्यप्रदेश खासकर विदर्भ में लगे मप्र के जिले बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी में विदर्भ के उद्योगपति को बैतूल में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में सम्मिलित होने बैतूल से उद्योगपतियों के साथ जन प्रतिनिधि व कर सलाहकार भी पहुंचे जिसमें कर सलाहकार राजीव खंडेलवाल, समाजसेवी राजा ठाकुर, जिला व्यापार एवं उद्योग संघ के जीएम एआर सोनी, हाकम सिंह रघुवंशी, पियूष तिवारी, इकबाल पटेल, अनिल अग्रवाल, दिलिप गुप्ता, राजू कारे, श्री चावरा, मोहित सतीजा, सुख दर्शन सिंह, राकेश चौकीकर, सुरेन्द्र कपूर, अम्बेश बलवापुरी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल में उद्योग स्थापित करने की दशा में वे हर संभव सहायकता करेंगे।
बैतूल में उद्योगों के लिए है अपार संभावनाएं
बैतूल जिला उद्योग संघ ने इस कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए बैतूल की ओर विदर्भ के उद्योगपतियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें उद्योग इकाई बैतूल में लगाने के लिए प्रेरित किया। बैतूल के संबंध में जानकारी व आमंत्रित करने हेतु बैतूल जिला उघोग संघ ने अपने उद्बोधन में कहा कि बैतूल, नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे के मध्य में स्थित है, साथ ही बैतूल से एक और राष्ट्रीय राजमार्ग इंदौर तक है। बैतूल रेल्वे के नागपुर मंडल के प्रमुख दिल्ली-चैन्नई मार्ग पर है जहां समान्यत: सभी प्रमुख टे्रन रूकती है साथ ही बैतूल स्टेशन पर ही रैक पांइट है जो उद्योगों के लिए उपयोगी एवं आवश्यक होता है। साथ ही जिले में तकनीकि शिक्षा के लिए 37 आईटीआई एक महिला आईटीआई, शासकीय पॉलिटेक्निक, इंजिनीयरिंग कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज भी है साथ ही यह जिला शांत क्षेत्र है, जो उद्योगों के लिए आवश्यक होता है।