बैतूल। आज मंगलवार शाम 4:30 कर्मचारी भवन बैतूल प्रांतीय संघर्ष संचालन समिति के आव्हान पर समस्त विकास खंड स्तर पर अध्यापको की विभिन्न मांगों को लेकर मानव श्रंखला बनाकर अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन में मांग की है कि अध्यापको का शिक्षा विभाग में संविलियन, गुरूजियों, अनुदेशको को प्रथम नियुक्ति दिनांक से पदोन्नति, क्रमोन्नति की वरिष्ठता का लाभ,जारी आदेशो के अनुसार अध्यापक संवर्ग को पूर्व से मिल रही ग्रीन कार्ड या अन्य विशेष वेतनवृद्धि के लाभ एवम गृहभाड़ा सहित अन्य भत्तों का उल्लेख नही किया गया है, स्थानांतरण नीति बिना बंधन के जारी की जाए, सतम्बर 2015 में अध्यापक सवर्ग द्वारा 6वें वेतनमान की अंतरिम राहत की 3री औऱ 4थी किश्त एक साथ देते हुए अंतिम समायोजन दिसम्बर 2015 में आंदोलन किया गया था जिससे अध्यापक स्वर्ग को शिक्षकों के समान 7वे वेतनमान का लाभ मिल सके, अध्यापक सवर्ग के कर्मचारियो का असामयिक निधन हो जाने पर उसके आश्रित को 12 वी उत्तीर्ण होने पर अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता थी, परन्तु वर्ष 2011 से आरटीई एक्ट का हवाला देकर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 12 वी में 50 प्रतिशत अंको के साथ ही डीएड, बीएड तथा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है ।
जिससे मृतक अध्यापक के आश्रित को अनुकम्पा का लाभ नहीं मिल पा रहा है । पूर्व में किसी कर्मचारी की मौत हो जाने पर 12वीं उत्तीर्ण आश्रित को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान था, अत: नियमो को शिथिल किया जाए, कम छात्र संख्या के चलते स्कूलों को बंद करने के स्थान पर स्कूलों में अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जावे तथा प्राइवेट स्कूलों में आरटीई तहत 25 प्रतिशत से अधिक को प्रवेश न दिया जाए जिससे सरकारी स्कूलों में पर्याप्त छात्र संख्या रहे। इस मौके पर विकास खंड बैतुल से विनोद पड़लक,जितेंन्द्र देशमुख ,भीमराव लांजीवार, पंजाब गायकवाड़, शैलेंद्र बिहारिया, रवि सरनेकर ,गंगाराम घुड़ाले ,राजेन्द्र कटारे ,प्रदीप चौधरी ,राजू गंगारे, मनीष नारे ,विकास खंड ,पटट्न से ,रमेश बारस्कर ,भोजराज गुजरे ,सुनील घोरमाडे अनिल कापसे ,शाहपुर से आनन्द दुबे आठनेर से लीलाधर नागले ,राजकुमार रसूले ,सुखदेव मोरले,प्रमोद मेवाड़ ,अंकुश उइके, आमला से अजय परमार ,विनोदी सूर्यवंशी ,घोड़ाडोंगरी से राजेश गंगारे ,चिचोली से आशीष भुसारी ,ऋ षि वर्मा ,बलराम ,अतुल आर्य भैसदेही से श्रीराम भुसकुटे, संदीप राठौर ,अनिल महाले ने जिले के सभी अध्यापकों से उपस्थित होने की अपील की है।