बैतूल। मप्र शिक्षक संघ बैतूल की बैठक संघ के प्रांताध्यक्ष ल’छी राम इंगले, राजेन्द्र पस्तारिया हरदा, ओम प्रकाश रघुंवशी होशंगाबाद, नवीन पटेल होशंगाबाद, अजय दुबे इटारसी के आतिथ्य में कर्मचारी भवन बैतूल में संपन्न हुई। इस अवसर पर अशोक बोरखड़े ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के साथ समर्पित कार्यकर्ता को महत्व दिया जाना चाहिए। मनोज राय ने शिक्षकों की एकता की बात कही। आनंद साहू ने संगठन के सदृड़ीकरण के साथ-साथ शिक्षकों के सम्मान पर हो रहे कुठाराघात की बात कहते हुए सहायक शिक्षक के पदनाम, शिक्षकों को समयमान-वेतनमान देने की बात कही। श्री रघुवंशी व श्री रावत ने संघ को मजबूत करने के संबंध में अपने विचार रखे। ल’छी राम इंगले ने कहा कि अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन, सहायक शिक्षकों के पदनाम व समयमान में अन्य संगठनों द्वारा की गई त्रुटिपूर्ण मांग को सुधरवाते हुए केबीनेट तक मांग को पहुंचाने की स्थिति से अवगत कराया।
श्री इंगले ने कहा कि जिस राष्ट्र में शिक्षक का सम्मान नहीं वह अस्थिविहिन हो जाता है। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुरेन्द्र कनाठे को जिला संयोजक व अशोक बोरखड़े को जिला सहसंयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में दिलीप गीते, बीआर ठाकरे, सोहनलाल राठौर, राजीव राठौर, प्रधुम्न सरसोदे, एएल बिजगावने, श्री सिवड़े, प्रमोद मानकर, जीडी सोनी सहित संघ ने जिले के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं, समस्त अध्यापक संवर्ग व गुरूजी संवर्ग के पदाधिकारी व सदस्य आदि उपस्थित थे।