बैतूल। पॉवर इंजीनियरिंग एडं एम्पलाईस एशोसिएशन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम ने बताया कि हमने ज्ञापन में अपीन लंबित मांगों से शासन को पुन: अवगत कराया है जिसमें मप्र की विद्युत कंपनियों में 7वां वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू किया जाए, मप्र की विद्युत कंपनियों में कंपनी द्वारा नियुक्त विद्युत कार्मिकों की 6वें वेतनमान की विसंगतियों को दूर किया जाए, मप्र की विद्युत कंपनियों में कंपनी द्वारा नियुक्त विद्युत कर्मियों को भी 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिसीटी रिबेट दिया जाए आदि के निराकरण की बात कही है। इस मौके पर उपेन्द्र बघेल, ऋषि तिवारी, जगदीश साहू, इरफान खान, आशीष यादव, देवकरण पहाड़े, अंकित थावरे, अर्जुन सलामे आदि उपस्थित थे।