बैतूल। कॉलेज चौक स्थित आदि शक्ति मां दुर्गा की मूर्ति हटाकर दूसरी जगह मूर्ति स्थापित करने के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा शासन-प्रशासन की सद्बुद्धि हेतु अखंड रामायण पाठ किया जाएगा। सपा के शहर अध्यक्ष रिंकु सक्सेना ने बताया कि आज धरना का चौथा दिन पूर्ण हो चुका है मंदिर की मूर्ति हटाने के कारण, एवं अधिकारियों को सद्बुद्धि द्वारा अखंड पाठ किया जा रहा है।
धरने में आज मुख्य रूप से अनिल कुबड़े, सागर श्रीवास्तव, कमलेश उइके, प्रकाश गोडख़े, संतोष वाघमारे, रक्का भाई, शुभम सोनी, भीमराव पाटनकर, राजतिलक, बंटी जागने, महेन्द्र जागने, संतोष, रवि पवांर, महेश उइके, अनिल उइके, निलेश वर्मा, मनोज कर्वे, प्रेमसिंग उइके, बल्लू पवांर, राकेश व्यास, विनोद टिकमें, गुलाब, डॉ भूमरकर, दुर्गादास गावंडे, अखलेश पांडे, प्रशांत दुबे, राकेश पवांर, रंजीत, बंटी नागले,भास्कर, विशाल पवांर, ऋषभ कापसे, रामाजी चढोकार, संजय आर्य, नारायण पवांर आदि उपस्थित रहे।