बैतूल। प्रोजेक्ट निरंतर के अंतर्गत जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर बैतूल में स्वास्थ्य सुविधा प्रदाता जागरूकता कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें प्रोजेक्टर निरंतर की रा’य तकनीकी अधिकारी श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को एचआईवी जोखिम के विषय में बचाव, देखभाल और उपचार सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया। श्रीमती चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य एचआईवी के प्रति बचाव, देखभाल, सहयोग एवं उपचार के कार्यक्रमों को समेहित कर एचआईवी के संक्रमण को रोकना और इससे संक्रमित व्यक्ति को भेदभाव रहित सुविधाएं प्रदान करना है। प्रोजेक्ट निरंतर से रा’य कार्यक्रम अधिकारी वेणु पिल्लई ने बताया कि एचआईवी के परिपेक्ष्य में अति संवेदनशील समूहों को लक्षित करने के लिए स्वास्थ्य सुविधा प्रदाता जागरूकता कार्यशाला का आयेाजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर’योत खोसा परियोजना अधिकारी प्रोजेक्ट निरंतर इंडिया एचआईवी-एड्स एलाएंस उपस्थित थी। प्रशिक्षण के दौरान रोल प्ले के माध्यम से मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक सहयोग किस प्रकार उपलब्ध कराया जा सकता है एवं नाटक के माध्यम से समझाया।