बैतूल दिनांक 11 फरवरी 2013
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री घनश्याम पिरोनिया ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को संवेदनशीलता से योजनाओं का लाभ देने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकारी अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों की बात भी पूरी गंभीरता के साथ सुनें एवं उनके हित में कार्य करें।
बैठक में श्री पिरोनिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही सहकारिता, अंत्यावसायी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, योजना एवं सांख्यिकी, शहरी विकास अभिकरण, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, मत्स्य उद्योग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा उद्यान विभाग को विभिन्न योजनाओं अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आवंटित लक्ष्य की पूर्ति की भी जानकारी ली।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को आसानी से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए जाए। वहीं कृषि एवं उद्यान विभाग की योजनाओं का अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को पूरी सदुपयोगिता के साथ लाभ दिया जाए। उन्होंने विभागीय आश्रम छात्रावासों में एक विद्यार्थी को एक ही पलंग आवंटित करने तथा छात्रावास परिसरों में अधीक्षक के अनिवार्य रूप से रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि छात्रावासों में किसी भी सूरत में अनाधिकृत बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो तथा मूलभूत सुविधाएं माकूल ढंग से उपलब्ध रहें, जो अधीक्षक छात्रावास में निवास नहीं करते, उनको वहां से हटाया जाए। इस अवसर पर श्री पिरोनिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए हुए विकास कार्यों का अवलोकन करने की इच्छा भी व्यक्त की। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एसके जैन ने विभिन्न विभागों की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान श्री शैलेन्द्र आर्य, श्री सतीश जोन्धलेकर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/37/136/02/2013