बैतूल। जिला राष्ट्रभाषा प्रचार समिति बैतूल द्वारा प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुरेशचन्द्र देशपांडे के आतिथ्य में एवं संस्था प्राचार्य बीआर तांडिया, कवित्री माया शिंदे, संयोजक रामचरण यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। निर्णायक रूपेश ठाकरे, राकेश उइके, वर्षा चौकीकर रहे। सरस्वति पूजन व मिथिलेश्वरी साहू द्वारा वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
काव्य पाठ में माधुरी पंद्राम, ‘योति गोहिया, रेश्मा काले, अंकित गावंडे, दीपक कुमार, आकांक्षा नायक, सुरेन्द्र बारपेटे, आदित्य रघुवंशी ने, वादविवाद में सत्यम साहू, नारायण रावते, दुर्गेश झरबड़े, उमेश साहू, अखिलेश ने, चित्रकला में सुनील सिंह सिसोदिया, लक्ष्मी मर्सकोले, अमित उइके ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सुरेश चन्द्र देशपांडे ने युवाओं को ज्ञानवान, गुणवान, शक्तिवान बनने के लिए प्रेरित किया और युवा शक्ति का सद्उपयोग करने की बात कही। श्रीमती माया शिंदे ने हिन्दी भाषा के प्रति समर्पण और राष्ट्र सेवा के लिए युवाओं से आग्रह किया। साहित्यकार रामचरण यादव ने हिन्दी को सर्वोपरी व श्रेष्ठ भाषा बताते हुए कविताओं से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। प्राचार्य श्री तांडिया ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे प्रतिभाएं पुरस्कृत व प्रत्साहित होती रहें। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व विजेता छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन केशव सातपुते व आभार प्राचार्य बीआर तांडिया ने व्यक्त किया।