बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव ‘संकल्प से सिद्धीÓ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विद्याओं में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी ने कहा कि युवाओं को बहुमुखी होना चाहिए और शिक्षा के साथ-साथ ऐसे उत्सवों में रूची लेना चाहिए। जिससे मन और दिमाग तरोताजा रहता है। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
ये रहे विजेता
एकल गायन सुगम भारतीय में प्रथम दिप्ति राठौर , द्वितीय नवीन चौरासे, तृतीय नितिन विश्वास, समूह गान भारतीय में प्रथम समूह में निकिता बिहारे, दामिनी माकोड़े, जयश्री अमरूते, अंजली आर्य, वंदना सोलंकी, ईशा पारखे, संगीत परकशन में नवीन चौरासे प्रथम, प्रश्न मंच में प्रथम दामिनी माकोड़े, ईशा पारखे, अंजली आर्य, द्वितीय रोहिणी यादव, पवन खंडाईत, जितेन्द्र साकरे, तृतीय दिलीप हिंगवे, अमरदीप भालेकर, शुभम मोखेड़े, वक्तव्य कला में प्रथम अमरदीप भालेकर, द्वितीय काजल चंदेल, तृतीय समीक्षा तिवारी, वाद-विवाद पक्ष में प्रथम समीक्षा तिवारी, काजल चंदेल विपक्ष में प्रथम अमरदीप भालेकर, एकांकी नाटक में प्रथम सोनू कुशवाह, अमोल नागले, भूपेन्द्र मालवीय, अमरदीप भालेकर, रजत मालवीय, दिनेश मवा, आयुष, अंकित, लघु नाटिका प्रथम सोनू कुशवाह एवं साथी प्रथम, द्वितीय श्रेया साबले एवं साथी, मूक अभिनय दीक्षा मुंजारे एवं साथी, मिमिक्री में प्रथम अमरदीप भालेकर, चित्रकला में प्रथम कृतिका यादव, द्वितीय शैलजा परिहार, तृतीय रश्मि उइके, कोलाज में प्रथम दिव्या नंदूरकर, द्वितीय दीप्ति नंदूरकर, पोस्टर मेकिंग में प्रथम रूपाली देशमुख, द्वितीय दीप्ति नंदूरकर, तृतीय दिव्या नंदूरकर