बैतूल। बैतूल वनवासी कल्या परिषद मप्र द्वारा 5 अक्टुबर से प्रांतीय जनजाति क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर महोत्सव कार्ययोजना की बैठक भारत भारती आवासीय विद्यालय में क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख वनवासी कल्याण आश्रम मुकुंद द्रविड़, प्रांतीय खेलकूद प्रमुख मध्यभारत प्रांत शंभु सिंह चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस मौके पर मुकुंद द्रविड़ ने महोत्सव की छोटी-छोटी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। शंभु सिंह चौहान ने बताया कि महोत्सव में कबड्डी, मार्डन खोखो और तीरंदाजी शामिल की गई है जिसमें 650 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। महोत्सव संयोजक आदित्य बबला शुक्ला ने आयोजन समिति द्वारा किए गए कार्यो का प्रगति प्रतिवेदन का वाचन किया। वनवासी कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष डीडी उइके, जिला खेल प्रमुख अक्षत उइके, जिला संगठन मंत्री ब्रजलाल ठाकरे ने अपने सुझाव दिए। बैठक में विभास प्रधान, गोवर्धन राणे, पूरन ठिकारे, नरेन्द्र उइके, उमेश पाटील, विश्वनाथ धोटे, पीआर मगरदे आदि उपस्थित थे। संचालन पूरनलाल परते ने व आभार आदित्य शुक्ला ने व्यक्त किया।