बैतूल। श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय गंज बैतूल में हिन्दी दिवस पर ब’चों द्वारा निबंध एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य एमएलबी स्कूल जीवी पाटनकर ने बताया गया कि हिन्दी भाषा जैसे बोली जाती है वैसे ही लिखी जाती है। हिन्दी ह्दय को स्पर्श करती है, हिन्दी भाषा के चार काल वीर गाथा काल, भक्ति काल, ऋ तु काल, आधुनिक काल । ऋ तु काल हिन्दी साहित्य का स्वर्णिम युग था। जिसमे तुुलसी दास, कबीर जैसे संतो ने साहित्य लिखा। इस मौके पर शिक्षिका श्रीमति वैशाली अछेवार, योगिता सेठे, ‘योति गवाड़े ने भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश उबनारे व आभार शाला के प्राचार्य सुरेश चढ़ोकार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।