स्थान – शा.कन्या उ.मा. विद्यालय गंज बैतूल
जिला स्तरीय टी एल एम् मेले का आयोजन शा.कन्या उ.मा. विद्यालय गंज बैतूल के सभागृह में प्रातः ११ बजे से माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती लता राजू महस्की की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक बैतूल श्री अलकेश आर्य के मुख्य आतिथ्य में दि.११-०२-१३ कों आयोजित किया गया | इस टी एल एम में जिले के दसों विकास खंड के चयनित ५ प्राथमिक एवं माध्य. शालाओं के टी एल एम की प्रदर्शनी सम्बंधित शालाओं के शिक्षकों द्वारा लगाई गयी | माननीय अध्यक्ष महोदया ने समस्त चयनित टी एल एम / माडल कों विकासखंड की समस्त शालाओं तक पहुँचान सुनिश्चित क्स्रने हेतु मननीय कलेक्टर महोदय से चर्चा की ताकि इन सभी टी एल एम सामग्रियों का उपयोग कक्षा १ से ८ तक की समस्त कक्षाओं में किया जा सके | जिला स्तरीय टी एल एम मेले में परिणामों की सूचि , गठित निर्णायक दल के सदस्यों द्वारा तैयार की जावेगी |
उकत मेले के आयोजन प्रभारी श्री माली ,APC श्री रैकवार (E&R), APC श्री हारोडे , श्री चौहान , श्रीमती ममता यादव , प्रोग्रामर श्री अधोलिया एवं श्री मिश्राजी , श्री वेर्माजी तथा समस्त बी.आर.सी. उप. रहे|