बैतूल। आठनेर ब्लाक के धावाड़ी में शंकर शाह ,रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलश की पूजा कर एवं भव्य शोभा यात्रा ग्राम में निकालकर की गई। रैल समापन होने के उपरांत बड़ेदेव की पूजा आरती की गई और शंकर शाह रघुनाथ शाह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपत पंचायत अध्यक्ष रामचरण इरपाचे द्वारा गई। पूर्व जनपद अध्यक्ष सेवाराम इवने ने कहा कि समाज को आगे आने के लिए स्वतंत्र रहना होगा, किसी और पर निर्भर नही। शिक्षा की ओर सभी माता पिता को अपने ब’चे को अग्रसर करने का अहान किया। साथ ही श्री इवने ने 5 वी और 6 वी अनुसूची की जानकारी दी।
जनपद पंचायत अध्यक्ष आठनेर रामचरण इरपाचे ने कहा की आदिवासी परंपरा एक विशाल परम्परा है एवं सबसे हट के है। विवाह, जन्म व मरण सभी में आदिवासियो की परम्परा अलग इसी लिए यह संसकृति विशाल है। संस्थापक युवा आदिवासी विकास संगठन बैतूल प्रदीप उइके ने कहा समाज किसी से गुमराह न हो वो सदी बीत गई जब हम दुसरो पर आश्रित थे, परंतु अब हम सक्षम है। मंच संचालन सुभास उइके और रामनाथ इरपाचे ने किया। कार्यक्रम में वासुदेव उइके,बबलू धुर्वे,फगनसिंग उइके,जयचंद सरियाम,चिचका महाजन,राजेश उईके,सुरेश अहांके,ललीता इवने,दशरथ इरपाचे,सोनू इवने(भुमका),बाजीराव वाड़ीवा,गोपाल धुर्वे,कमल धुर्वे,गणेश अहाके आदि उपस्थित थे।