बैतूल। गुरूवार को जेएच कॉलेज बैतूल में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम भारती भारती सचिव मोहन नागर, प्रो जयराम कोरी के आतिथ्य में, युवा उत्सव समन्वयक प्रो. बीआर खातरकर, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. पुष्पारानी आर्य, डॉ. खेमराज मगरदे की उपस्थिति में एवं प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी की अध्यक्षता में सपंन्न हुआ। इस मौके पर मोहन नागर ने कहा कि बैतूल के नृत्य और नाटक ने प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि इस उत्सव में जो अनुशासन देखने को मिला वह सराहनीय है, प्रतिभाओं की कद्र ऐसी ही की जानी चाहिए। डॉ. राकेश तिवारी ने कहा कि युवा उत्सव उमंग और उत्साह का पर्व है, इस रचनात्मकता का उपयोग राष्ट्रहित में भी करना चाहिए। यह उत्सव कला के माध्यम से विकास का साधन है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अल्का पांडे, डॉ. मीना डोनीवाल, निक्की प्रधान ने व आभार डॉ. खेमराज मगरदे द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके पर कॉलेज के स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इन्होने मारी बाजी
जिला स्तरीय युवा उत्सव में कुल 22 विद्याएं जिले के विभिन्न कॉलेजों में संपन्न हुई जिसमें एकांकी में प्रथम जेएच, द्वितीय वीवीएम कॉलेज, तृतीय शाहपुर कॉलेज, लघु नाटिका में प्रथम अमोल नागले एवं साथी जेएच कॉलेज, माईम में प्रथम दीक्षा मुंजारे एवं साथी जेएच कॉलेज, मिमिक्री में प्रथम अमरदीप भालेकर जेएच कॉलेज, एकल नृत्य में प्रथम अंकित कुंभारकर जेएच कॉलेज, समूह नत्य में जतिन गोयर एवं साथी जेएच कॉलेज, द्वितीय शाहपुर शासकीय कॉलेज, कोलाज में प्रथम दिव्या नांदूरकर जेएच कॉलेज,पोस्टर मेकिंग में प्रथम प्रमोद कोलनकर आठनेर शासकीय कॉलेज, क्ले माडलिंग में प्रथम शासकीय कॉलेज भैंसदेही, वक्तव्य कला में प्रथम नेहा राठौर द्वारिका दास कॉलेज आठनेर, द्वितीय तुषार महाले शासकीय कॉलेज भैंसदेही, तृतीय अमरदीप भालेकर जेएच कॉलेज, वाद-विवाद पक्ष में प्रथम समीक्षा तिवारी जेएच कॉलेज, द्वितीय तुषार महाले शासकीय कॉलेज भैंसदेही, तृतीय दिव्या सिंग शासकीय कॉलेज आमला, वाद-विवाद विपक्ष में प्रथम अमरदीप भालेकर जेएच कॉलेज, द्वितीय रवीन्द्र तिवारी शासकीय कॉलेज शाहपुर, तृतीय नेहा राठौर द्वारिकादास कॉलेज आठनेर, प्रश्न मंच में प्रथम शासकीय कॉलेज आठनेर, रंगोली में भावना अनेराव गल्र्स कॉलेज बैतूल, द्वितीय प्रियंका अनेराव शासकीय कॉलेज भैंसदेही, तृतीय रवीना उइके शासकीय कॉलेज शाहपुर, चित्रकला में प्रथम कृतिका यादव जेएच कॉलेज, द्वितीय माधुरी सोनी गल्र्स कॉलेज बैतूल, तृतीय मनीष उइके जेएच कॉलेज बैतूल,एकल गाय में प्रथम वैशाली पंडोले शासकीय कॉलेज भैंसदेही, समूह गान पाश्चात्य में प्रथम आयुषी वर्मा वीवीएम कॉलेज बैतूल, समूह गान में प्रथम वैशाली पंडोले एवं साथी शासकीय कॉलेज भैंसदेही, द्वितीय कृतिका पोटफोड़े एवं साथी वीवीएम कॉलेज, तृतीय निकिता बिहारे एवं साथी जेएच कॉलेज, वाद्य संगीत प्रथम हिमांशु सोनी शासकीय कॉलेज भैंसदेही ने बाजी मारी।