समिति ने माना आभार
बैतूल। रामचरित मानस समिति मप्र भोपाल विगत वर्षो से रामायण पर आधरित डाक टिकिट जारी करने की मांग कर रही थी, जो अब पूरी हो गई है। 22 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह डाक टिकिट जारी कर दिया है। इस संबंध में समिति के उपाध्यक्ष खेड़ी सांवलीगढ़ के धन्नजय सिंह ठाकुर ने बताया कि डाक टिकिट जारी होने पर एक लाख छप्पन हजार भजन मंडल व रामायण मंडल प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता है। समिति के बैतूल पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलेक्टर बैतूल को प्रधानमंत्री के नाम से धन्यवाद पत्र ज्ञापित किया है। समिति के रमाकांत दुबे, केके परिहार, योगेश दुबे, शिवपाल सिंह राजपूत, सुशील उदयपुरे, सुखदेव गुजरे, खमबम, दिलीप कराड़े, सचिन ठाकुर, गौरव मालवीय, गणेश लोखंडे, अर्पित आर्य, पवन झोड़, नितिश नावंगे सहित सभी रामायण मंडल ने प्रधानमंत्री के इस कार्य की सराहना की है।
क्या है डाक टिकिट में
समिति के उपाध्यक्ष खेड़ी सांवलीगढ़ के धन्नजय सिंह ठाकुर ने बताया कि टिकट पर इलाहाबाद के सोरांव तहसील स्थित श्रृंगवेरपुर की उस ऐतिहासिक फोटो को भी स्थान मिला है जिसमें श्रीराम लक्ष्मण और सीता के साथ नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे हैं। इस तरह टिकट की सीरिज यानी पूरी सीटलेट पर राम की लीला का पूरा दृश्य दिखेगा। इसमें 11 टिकटों का संग्रह है, जिसमें श्रीराम के सीता स्वयंवर से राजगद्दी तक का दृश्य उकेरा गया है। टिकट पर इलाहाबाद के सोरांव तहसील स्थित श्रृंगवेरपुर की उस ऐतिहासिक फोटो को भी स्थान मिला है जिसमें श्रीराम लक्ष्मण और सीता के साथ नाव पर सवार होकर नदी पार कर रहे हैं। इसी रास्ते से ही राम 14 वर्ष के लिए वनवास पर गए थे। डाक विभाग द्वारा तैयार किया गया यह डाक टिकट देशभर में एक साथ रिलीज हो जाएगा। उसके तुरंत बाद से ही यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस टिकट को लोग शौक के लिए भी खरीद कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। इसकी कीमत 65 रुपये होगी। छोटे से सीटलेट पर पूरी रामायण को समाहित किया गया है। इसमें सीता स्वयंवर, राम वनवास, भरत मिलाप, केवट प्रसंग, जटायु संवाद, सबरी संवाद, अशोक वाटिका में हनुमान-सीता संवाद, राम सेतु निर्माण, संजीवनी ले जाते हनुमान, रावण वध व राम के राजगद्दी का आकर्षक दृश्य समाहित है।