बैतूल। बहुप्रतिक्षित आदिमजाति कल्याण विभाग की विभागीय परमर्शदात्री समिति की बैठक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अमरनाथ सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में रा’य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज राय ने सहायक आयुक्त को विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने के लिए सभी संगठनों की ओर से बधाई दी। बैठक में सहायक आयुक्त ने आए हुए सभी संगठनों के प्रस्ताव पर चर्चा कर उनका निराकरण किया। इनमें जिलाध्यक्ष कर्मचारी कांग्रेस के 5 प्रस्ताव में से 3 प्रस्तावों पर सहायक आयुक्त द्वारा टाल-मटोल कर गोल-मोल जवाब दिया गया। इससे जिलाध्यक्ष संतुष्ट नहीं हुई और इन प्रकरणों को संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर बैतूल के समक्ष रखने की बात कही। बैठक में मदन भटकरे, का जीपीएफ विशेष कर चर्चा में रहा जिसके भुगतान का सभी संगठनों ने समर्थन कर सहायक आयुक्त से किसी भी अन्य मद से आहरित करवाकर शीघ्र भुगतान कराने का निवेदन किया है। बैठक में प्रमुख रूप से रा’य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज राय, जिला सचिव संजय व्यास, मप्र कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला शर्मा, जिला सचिव सोहनलाल राठौर, लिपिक संघ जिलाध्यक्ष शंकरसिंह चौहान, अपाक्स जिलाध्यक्ष एसआर केवटे, अजाक्स जिलाध्यक्ष अनिल कापसे, लघु वेतन कर्मचारी जिलाध्यक्ष नारायण नागले, शिक्षक संघ संयोजन सुरेंन्द्र कनाठे, सहसंयोजक अशोक बोरखड़े,जिलाध्यक्ष श्री वागदे्र, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष श्री तावड़े तथा घोड़ाडोंगरी, चिचोली, भीमपुर बीईओ उपस्थित थे।