बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शराब मुक्त स्वर्णिम मप्र की परिकल्पना को लेकर चरणबृद्ध अभियान अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान व मानव श्रंखला निर्माण के बाद आज रविवार को चौथे चरण में सामूहिक सत्यागृह, रैली व एडीएम मूलचंद वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। रविवार को गायत्री परिवार द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मप्र में शराब बंदी की बात कही। जिसके बाद कलेक्ट्रेट के सामने से नशामुक्ति रैली प्रारंभ हुई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मप्र को स्वर्णिम बनाने के लिए जयघोष लगाते हुए शिवाजी चौक पर संपन्न हुई। जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने कहा कि मप्र को शराब मुक्त करने के लिए प्रदेश के 51 जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है, इसी श्रंखला में आज बैतूल में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला युवा समन्वयक डी डी उइके ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जिला को नशामुक्त बनाने के लिए जागरू करना है। जिला संयोजिका डाँ शैला मुले ने बताया कि नशा सभी आर्थिक, सामाजिक बुराईयों की जड़ है। प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बताया कि यह अभियान गायत्री परिवार स्वयं का नहीं मानते हुए जनआंदोलन के रूप में कर रहा है, जिसमें सभी धर्मो के लोगों को जोड़ा जा रहा है। जिला सहसमन्वयक टीके चौधरी ने बताया कि 2 अक्टुबर को पंाचवा व अंतिम चरण में संपूर्ण प्रदेश की इकाई द्वारा भोपाल में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। जिला सचिव दीपचंद मालवी ने बताया कि पूर्ण नशाबंदी होते तक यह अभियान सतत् जारी रहेगा। इस जिला स्तरीय रैली में अजय पंवार,जीआर चिल्हाटे, हिरेन्द्र शर्मा, अनूप वर्मा, अमोल पानकर, रमेश गायकवाड़,निलेश्वर कालभोर, शशि जागरे, मनीष धोटे, आशीष पटैय्या, लखनलाल सुरे, शिशुपाल डढोरे, लक्ष्मण धोटे, टीसी अन्घोरे, सुनील शर्मा,डॉ. लक्ष्मीनारायण मालवीय,निलेश मालवीय, राजेश कनाठे, निर्मला चौधरी, हेमलता मालवीय, नीलीमा दुबे, मालती कुम्भरे, गीता कदम, कुसुम ओंमकार, सुमित्रा चिल्हाटे सहित जिला समन्वय समिति के सभी सदस्य, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, व प्रज्ञा मंडल के 500 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए।
———-
सूर्य साधना यज्ञ संपन्न
बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में रविवार वैष्णवी नगर गौठाना में सुधाकर घोड़की के आवास पर सूर्य साधना यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में विश्व शांति, जन कल्याण के साथ अ’छी वर्षा के लिए गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय का जाप कर आहूतियां अर्पित की गई। यज्ञ का संचालन रामरतन कावड़े ने किया। इस मौके पर रविशंकर पारखे ने बताया कि सूर्य साधना यज्ञ विगत 5 वर्षो से प्रति रविवार आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर रामजी पाटील, बालकदास कापसे, नामदेव घोड़की, एमआर वराठे, मानिकराव कापसे, ‘योति मर्सकोले, मालती कुमरे, मिठलो ठाकुर, पूनम राने, रूकमा घोड़की आदि उपस्थित थे।