बैतूल। साहू समाज समिति सदर बैतूल द्वारा रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक राममंदिर पटेल वार्ड, कृष्ण मंदिर शास्त्री वार्ड एवं सतपाल आश्रम में स्व’छता अभियान चलाया गया। समिति अध्यक्ष रामनाथ साहू ने बताया कि 2 अक्टुबर 2016 से समिति द्वारा प्रति रविवार स्व’छता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है इस 2 अक्टुबर को एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य की अध्यक्षता में स्व’छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया जाएगा।
इस मौके पर संरक्षण मारोति चौधरी, रामचरण साहू, बुधराव साहू, सचिव रवीन्द्र गुदवारे, संचार मंत्री सूर्यकांत साहू, यादव साहू, शिवप्रसाद साहू, गणेश साहू, कृष्णा साहू, पवन साहू, वेदांश साहू, चेतना साहू, मनोहर साहू, खुशी साहू आदि उपस्थित थे।